रियलमी पी4 पावर 5जी लॉन्च, इस कीमत पर बेहतरीन फीचर्स भी

ram

नई दिल्ली। रियलमी ने आज भारत में अपना एक और नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Realme P4 Power 5G के नाम से पेश किया है। इस फोन में 10,001mAh की सिलिकॉन कार्बन ‘टाइटन बैटरी’ देखने को मिल रही है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर लगभग 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। यह हैंडसेट देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन भारत में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन में ट्रांसव्यू डिजाइन दिया गया है। फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। चलिए पहले फोन की कीमत के बारे में जानते हैं।

रियलमी पी4 पावर 5जी की कीमत और उपलब्धता
रियलमी पी4 पावर 5जी के बेस वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है जहां आपको 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले दूसरे वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 30,999 रुपये है। इतना ही नहीं कंपनी फोन पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। डिवाइस की पहली सेल 5 फरवरी से Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। फोन ट्रांससिल्वर, ट्रांसऑरेंज और ट्रांसब्लू कलर में पेश किया गया है।

रियलमी पी4 पावर 5जी के स्पेसिफिकेशन्स
Realme के इस डिवाइस में 6.8-इंच का 1.5K 4D Curve+ HyperGlow डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही फोन में 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही फोन में डुअल सिम सपोर्ट और Android 16-बेस्ड Realme UI 7.0 मिल रहा है। कंपनी इस फोन को तीन साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देगी। डिवाइस में HDR 10+ कंटेंट सपोर्ट और धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। फोन को पावर देने के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बना हुआ है। साथ ही इस फोन में HyperVision+ AI चिप भी दी गई है, जो 300% तक बेहतर रेजोल्यूशन और 400% तक स्मूथ फ्रेम रेट ऑफर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *