मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है। बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। वे 66 साल के थे। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई। पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। वे मुंबई से सुबह 8.10 बजे रवाना हुए थे। महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक पायलट ने बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले गया। पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इस दौरान विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। और उसमें आग लग गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के दौरान पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया था। उसने ‘मेडे’ कॉल भी नहीं किया था। महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए हैं। उन्होंने आज स्कूलों की छुट्टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। पवार का अंतिम संस्कार बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया बारामती पहुंच गए हैं। इधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, यानी AAIB ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची है। दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई है। इस बीच VSR वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। विमान की को-पायलट के पास 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था। कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी। अजित पवार की पार्टी NCP भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल है। उन्हें मिलाकर पार्टी के कुल 41 विधायक थे। वे खुद उपमुख्यमंत्री थे। उनके अलावा 7 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री हैं।
एविएशन मिनिस्टर बोले- क्रैश के वक्त विजिबिलिटी खराब थी
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब बारामती हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी खराब थी। नायडू और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से पुणे पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि जब ATC बारामती ने पायलट से पूछा कि क्या रनवे दिख रहा है, तो जवाब न में था, जिसके बाद विमान ने गो-अराउंड किया। मंत्री ने कहा कि दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान ATC ने फिर से पूछा कि क्या रनवे दिख रहा है, जिस पर पायलट ने कहा- हां दिख रहा है।
नायडू ने कहा कि ATC से लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हम और जानकारी मांग रहे हैं और जांच करेंगे।
पीएम मोदी ने शरद पवार से बात की
पीएम मोदी ने अजित के चाचा और NCP-SP के नेता शरद पवार से बात की और बारामती में एयर क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौत पर शोक जताया। शरद बारामती हॉस्पिटल भी पहुंचे, जहां अजित समेत सभी मृतकों के शव रखे हैं।
अजित का अंतिम संस्कार कल, पीएम-गृहमंत्री शामिल होंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार का अंतिम संस्कार कल बारामती में किए जाने की संभावना है। सुबह 11 बजे मुखाग्नि दी जाएगी। इससे पहले सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनके अंतिम संस्कार में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वे कल बारामती पहुंचेंगे।



