टाइम पर मेल भेजने का आसान तरीका, Gmail का ये फीचर जानिए

ram

नई दिल्ली। हम सबकी लाइफ में कभी न कभी ऐसा दिन जरूर आता है जिस दिन हम कोई जरूरी ईमेल सेंड करना भूल जाते हैं। जिसके बाद कई बार तो अगले दिन बॉस का गुस्सा भी झेलना पड़ता है। हर दिन हजारों लोग इसी दिक्कत से जूझते हैं, लेकिन सिर्फ स्मार्ट लोग Gmail का एक जबरदस्त फीचर यूज करते हैं जिससे उनका एक भी जरूरी ईमेल मिस नहीं होता। दरअसल, गूगल ने अपने यूजर्स के लिए इस समस्या का एक शानदार सॉल्यूशन पहले ही दे रखा है, लेकिन कई यूजर्स को अभी भी इस फीचर के बारे में पता नहीं है। हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं, वह है शेड्यूल सेंड फीचर। इस फीचर से आप ईमेल को पहले से सेट कर सकते हैं, और वो तय समय पर अपने आप भेज दिए जाएंगे। यह ट्रिक बहुत काम की हो सकती है, खासकर उनके लिए जिनके लिए टाइमिंग बहुत जरूरी है।

क्या है Gmail का Schedule Send फीचर?
इस फीचर को आसान शब्दों में समझें तो Schedule Send, Gmail का एक पावरफुल फीचर है, जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें ऑफिस आवर्स के बाद या किसी खास वक्त पर ईमेल भेजने होते हैं। ऐसे में ये फीचर आपके ईमेल को तय समय पर खुद भेज देगा। चाहे आप किसी मीटिंग में हों, सो रहे हों या फिर किसी और काम में बिजी हों। चलिए अब जानते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

मोबाइल पर कैसे करें Schedule Send?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gmail ऐप ओपन करें।
स्टेप 2: इसके बाद ‘Compose’ पर टैप करें और ईमेल लिखें।
स्टेप 3: अब सब्जेक्ट और ईमेल ID भरने के बाद, ऊपर दाईं ओर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इधर आपको Schedule Send का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 5: अब टाइम सेलेक्ट करें सुबह, दोपहर या कस्टम डेट/टाइम सेट करें।
स्टेप 6: बस ‘Schedule Send’ पर क्लिक करें। ईमेल अपने टाइम पर खुद सेंड हो जाएगा।

लैपटॉप और कंप्यूटर से कैसे करें ईमेल शेड्यूल?
स्टेप 1: सबसे पहले लैपटॉप में Gmail ओपन करें।
स्टेप 2: अब Compose पर जाएं और मेल लिखें।
स्टेप 3: यहां सेंड बटन के पास मौजूद ऐरो आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इधर से भी आपको Schedule Send का ऑप्शन मिल जाएगा।
स्टेप 5: अब टाइम सेलेक्ट करें सुबह, दोपहर या कस्टम डेट/टाइम सेट करें।
स्टेप 6: बस ‘Schedule Send’ पर क्लिक करें। ईमेल अपने टाइम पर खुद सेंड हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *