नीलम गिरी को मिला ‘द 50’ का गोल्डन टिकट, ‘लॉयन के महल’ में भोजपुरी क्वीन की एंट्री

ram

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नीलम गिरी बिग बॉस 19 के बाद अब रियलिटी शो ‘द 50’ में जाने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, “ये आ गया मेरा ‘द 50’ का गोल्डन टिकट और मुझे बुलावा आ गया है लॉयन के महल में जाने के लिए। अब मैं जा रही हूं शॉपिंग के लिए। आप लोग ‘द 50’ 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और कलर्स पर देख सकते हैं।” अभिनेत्री ने वीडियो के साथ लिखा, “‘बिग बॉस 19’ के बाद जियो हॉटस्टार और कलर्स के साथ फिर जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन इस बार एक बिल्कुल नए रियलिटी शो ‘द 50′ के साथ।”
उन्होंने लिखा, “बिग बॉस’ के घर में मेरा सफर बहुत शानदार रहा। दर्शकों ने मुझे खूब प्यार दिया, खासकर ‘सीधा जाकर लेफ्ट लें और चाय बनाना’ जैसे पलों के लिए। अब कुछ नया शुरू करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। उम्मीद है यहां भी ऐसे कई यादगार पल बना पाऊंगी। मैं इस नए चैलेंज और मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं और ‘द 50′ में अपना पूरा दम लगाऊंगी।”
उन्होंने आखिरी में लिखा, “द 50’ 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर, एक नई शुरुआत का समय है, ‘द 50,’ मैं आ रही हूं।”
शो ‘द 50’ एक बड़ा रियलिटी गेम शो है, जिसमें 50 मशहूर हस्तियां एक महल में रहकर अलग-अलग चुनौतियों में हिस्सा लेंगी। इसमें स्ट्रैटेजी, टास्क, ड्रामा और माइंड गेम्स का पूरा पैकेज होगा।
शो के कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं, तो कुछ के नामों को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि इतने सेलेब्स के साथ यह शो दर्शकों के लिए कैसा रहेगा।
शो में करण पटेल, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), दिव्या अग्रवाल, अर्चना गौतम, प्रिंस नरूला, मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत और प्रतीक सहजपाल, ऋद्धि डोगरा और उर्वशी ढोलकिया समेत कई कंटेस्टेंट नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *