ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में काश्वी गौतम का चयन

ram

चंडीगढ़। चंडीगढ़ की प्रतिभाशाली ऑलराउंडर काश्वी गौतम का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। भारतीय टीम इस दौरे पर 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। काश्वी गौतम ने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। वह बीसीसीआई से संबद्ध महिला अंडर-19 राज्य मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं। उनके क्रिकेट सफर में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं। वर्ष 2020 में वह महिला आईपीएल विजेता टीम ट्रेलब्लेज़र्स का हिस्सा रहीं। इसके बाद 2021 में अंडर-19 चैलेंजर्स ट्रॉफी (इंडिया डी) में चयन हुआ, जहां टीम उपविजेता रही। उसी वर्ष उनका चयन सीनियर महिला चैलेंजर्स ट्रॉफी (इंडिया सी) के लिए भी हुआ, जो उनके सीनियर क्रिकेट में सफल प्रवेश का संकेत था। काश्वी का प्रदर्शन लगातार निखरता गया। 2022 में जोनल कैंप और 2023 में प्रतिष्ठित एनसीए हाई परफॉर्मेंस कैंप में उनका चयन हुआ।
वर्ष 2023 में हांगकांग में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप में वह विजेता इंडिया ए टीम का हिस्सा रहीं और बाद में इंग्लैंड ए के खिलाफ इंडिया ए टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। घरेलू क्रिकेट में भी उनका दबदबा कायम रहा। नॉर्थ ज़ोन टी20 ट्रॉफी में उन्होंने हैट्रिक और पांच विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा।
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में काश्वी गुजरात जायंट्स से जुड़कर टूर्नामेंट की सबसे महंगी खिलाड़ियों में शामिल रहीं। 2025 में वह गुजरात जायंट्स के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बीसीसीआई का नमन अवॉर्ड – सर्वश्रेष्ठ जूनियर घरेलू क्रिकेटर (2024) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, वह 2024-25 में महिला वनडे चैलेंजर्स ट्रॉफी और महिला मल्टी-डे चैलेंजर्स ट्रॉफी की विजेता टीमों का भी हिस्सा रहीं।
वर्ष 2025 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी उनका चयन हुआ। यूटीसीए के अध्यक्ष सारांश टंडन के अनुसार काश्वी गौतम का चयन चंडीगढ़ और यूटीसीए के लिए गर्व का क्षण है। उनका सफर अनुशासन और उत्कृष्टता को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है कि वह ऑस्ट्रेलिया के मंच पर देश का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *