बांसवाड़ा: मुख्यमंत्री का बांसवाड़ा दौरा, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का किया अवलोकन- मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को सौंपे योजनाओं के प्रमाण पत्र- ग्रामीणों ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जताया आभार

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बांसवाड़ा जिले की तेजपुर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन किया और गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर अधिकारियों एवं कार्मिकों के कार्यों को देखा। उन्होंने कार्मिकों से बातचीत कर शिविर में आमजन की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया और प्राप्त उपलब्धियों की भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर योजनाबद्ध कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में लोगों के वर्षों से अटके हुए काम पूरे हो रहे हैं। ग्रामीण समस्या समाधान शिविरों में सहमति विभाजन, नामांतरण एवं रास्ते खुलवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन इन शिविरों का लाभ अवश्य उठाएं। श्री शर्मा ने शिविर में विभिन्न समस्याओं के समाधान से संबंधित प्रमाण पत्र ग्रामीणों को सौंपे। उन्होंने दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया साथ ही, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के आवेदनकर्ताओं को लाभांवित किया। उन्होंने शिविर में दस्तावेज शुद्धिकरण से संबंधित प्रमाण पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में एक लाभार्थी परिवार को भूमि संबंधी सहमति विभाजन का दस्तावेज सौंपा। इस पर लाभार्थियों ने कहा कि लंबे समय तक भूमि विवाद की वजह से बंटवारा नहीं हो पाया था, लेकिन शिविर में इस समस्या का त्वरित समाधान हुआ है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने शिविर में ही नन्हीं बालिका का अन्नप्राशन संस्कार भी करवाया। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक श्री कैलाश मीणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ सहित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *