नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झूठा और सबसे भ्रष्ट परिवार बताया और कहा कि यह नकली गांधी परिवार पर धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के आरोप तय हो चुके हैं और वे इसीलिए जमानत पर चल रहे हैं। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर राजनीति में कोई सबसे ज़्यादा भ्रष्ट है, तो वह झूठा गांधी परिवार है। सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा 420 के मामले में ज़मानत पर आज भी आज़ाद घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर एक प्रेसवार्ता की है। यह घोटाला नकली गांधी परिवार द्वारा किया गया है। इसके 3 सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर बाहर हैं। ये “बेल” गाड़ी है। नकली गांधी परिवार केवल फरेब, धोखा और प्रोपेगेंडा पर ही जीवित रहता है।
उन्होंने कहा कि दो मामले हैं, पहला मामला एक निजी शिकायत का है, जिसमें धारा 403, 406 और 420 के आरोप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगे हैं। इस मामले की सुनवाई अभी भी चल रही है। दूसरा तथ्य यह है कि 420 का ये मामला नेशनल हेराल्ड की 2 हजार करोड़ रुपये की जो इन्होंने हड़पी है, इसमें 7 साल की सजा है और ये मामला अभी चल रहा है। ये बात कांग्रेस किसी को बता नहीं रही है। आज जब पत्रकार बंधुओं ने ये सवाल आज प्रेसवार्ता में पूछा, तो श्री खड़गे के पास इसका कोई उत्तर था और न ही अभिषेक मनु सिंघवी के पास इसका कोई उत्तर था।
उन्होंने कहा कि 12 जून, 2016 समेत कई मौकों पर अदालत जाने के बावजूद, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोई राहत नहीं मिली। इन लोगों ने उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिला। यहां कोई राजनीतिक द्वेष नहीं है। खड़गे और मनु सिंघवी झूठ बोल रहे हैं। भाटिया ने कहा कि एनफोर्समेंट ऑफ़ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट काले धन को सफेद करने यानी धनशोधन से संबंधित है, और अदालत ने हाल ही में साफ़ किया है कि यह मामला बिना किसी एफआई आर के एक व्यक्तिगत शिकायत से जुड़ा है, इसीलिए इस पर सक्रिय रूप से कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग अपनी कार्रवाई जारी रख सकता है।
पश्चिम बंगाल में मेसी के आयोजन में हुई अव्यवस्था मामले पर बोलते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि लियोनल मेसी बंगाल के बाद मुंबई भी गए, लेकिन वहां व्यवस्था ठीक थी। कोलकाता में भगदड़ इसलिए मची, क्योंकि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ठप हो चुकी है। कानून-व्यवस्था है ध्वस्त, ममता बनर्जी है मस्त। उन्हें फुर्सत नहीं है कि वो व्यवस्था देख सकें। उनको इस वक्त केवल चुनाव की चिंता है। और हम डंके की चोट पर ये कह रहे हैं कि ममता बनर्जी आगामी चुनाव हारेंगी, जनता उन्हें सबक सिखाएगी और तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।



