एनडीए सांसदों की बैठक में पीएम मोदी ने भरा जोश

ram

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार शाम एनडीए सांसदों की अहम बैठक संपन्न हुई। सूत्रों के अनुसार, माहौल बेहद सकारात्मक और उत्साहपूर्ण रहा। बैठक में सांसदों को आगामी महीनों में जनसंपर्क, डिजिटल पहुंच और विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को सलाह दी कि वे अपने क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से जनता के बीच अधिक स्पष्टता और पारदर्शिता से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनहित के लिए काम कर रही है, लेकिन उसकी उपलब्धियां कई बार लोगों तक सही रूप में पहुंच नहीं पातीं। इसलिए जनसंपर्क को और मजबूत करना आवश्यक है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया को प्रभावी माध्यम बताते हुए सांसदों को इस प्लेटफॉर्म पर और अधिक सक्रिय रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जनता विकास कार्यों को प्रत्यक्ष अनुभव कर सके, इसके लिए सांसदों को डिजिटल अभियान बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर मजबूत संवाद स्थापित करने की जरूरत है।
बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चुनाव नजदीक आते ही वादों की झड़ी लगा देती है और काम करने का दिखावा करती है, जबकि एनडीए सरकार निरंतर काम में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं जनता के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं, परंतु इन उपलब्धियों का व्यापक प्रचार अभी अपेक्षित स्तर पर नहीं हो पाता।
प्रधानमंत्री ने सांसदों को आश्वस्त करते हुए कहा, “ये मजदूर आपके पीछे खड़ा है, आप बस काम करिए।” उनके इस बयान को सांसदों ने उत्साहवर्धक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 7, लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की पूर्ति के साझा संकल्प का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *