जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान की नई प्रदेश कार्यकारिणी गुरुवार को घोषित कर दी गई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा जारी सूची में संगठन के विभिन्न पदों पर कई वरिष्ठ नेताओं एवं नए चेहरों को दायित्व सौंपे गए हैं। प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी (श्रीगंगानगर), नाहर सिंह जोधा (पाली), मुकेश दाधीच (चूरू), बिहारीलाल विश्नोई (बीकानेर), छगन माहुर (कोटा), हुकरु मायड़ा (बांसवाड़ा), डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर), अल्का मूंदड़ा (उदयपुर), और सरिता गेना (अजमेर) को शामिल किया गया है। महामंत्री पद पर श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर), कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़), भूपेंद्र सैनी (दौसा) और मिथलेश गौतम (अजमेर) को जिम्मेदारी सौंपी गई है मंत्री पद पर नारायण मीणा (जयपुर), अजीत मांडण (जयपुर), अपूर्वा सिंह (बीकानेर), आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर), एकता अग्रवाल (जयपुर), नारायण पुरोहित (सिरोही) और सीताराम पोसवाल (सवाई माधोपुर) को दायित्व सौंपा गया है। कोषाध्यक्ष के रूप में पंकज गुप्ता (टोंक) तथा सह कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. श्याम अग्रवाल (जयपुर) की नियुक्ति की गई है। कार्यालय सचिव पद पर मुकेश पारीक (जयपुर) को जिम्मेदारी दी गई है। प्रवक्ताओं की सूची में कैलाश वर्मा (जयपुर), कुलदीप धनकड़ (जयपुर देहात), रामलाल शर्मा (जयपुर देहात), दशरथ सिंह (बीकानेर), मदन प्रजापत (जयपुर देहात), राखी राठौड़ (जयपुर) और स्टेफी चौहान (जयपुर) को शामिल किया गया है। सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में हीरेन्द्र कौशिक (जयपुर), आईटी प्रभारी अविनाश जोशी (बीकानेर) और मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार वशिष्ठ (जयपुर) को नियुक्त किया गया है।

भाजपा राजस्थान की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
ram


