सस्पेंस से भरपूर ‘रात अकेली है 2’ का टीज़र रिलीज

ram

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से 2020 की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर ‘रात अकेली है’ को एक कल्ट-स्टेट्स दिलाया था, अब उसी दुनिया को और भी ज़्यादा रहस्यमयी और गहरे अंदाज़ में आगे बढ़ाने लौट आए हैं। निर्माता सीक्वल के रूप में एक और रोमांचक किस्त लेकर आए हैं, जिसका शीर्षक है ‘रात अकेली है 2’ द बंसल मर्डर्स’। इस बार कहानी और भी पेचीदा है, केस और ज्यादा उलझा हुआ है और इंस्पेक्टर जटिल यादव का सामना ऐसे राज़ों से होगा जो रात की खामोशी से कहीं ज्यादा भयावह हैं।

निर्माताओं ने दर्शकों को ज्यादा इंतजार न कराते हुए फिल्म का दिलचस्प टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र की एक लाइन, “इंस्पेक्टर जटिल का रात के अंधेरे से पुराना रिश्ता है, लेकिन बंसल हत्याकांड का मामला और भी गहरा है।” टीज़र ने दर्शकों में उत्सुकता की आग भड़का दी है। माहौल, बैकग्राउंड साउंड और नवाजुद्दीन का गंभीर अवतार बताता है कि यह सीक्वल कहीं ज्यादा तीखा और तीव्र होने वाला है।

आईएफएफआई में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म को खास पहचान देने के लिए इसका वर्ल्ड प्रीमियर गोवा में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में रखा गया है, जहां देश-विदेश के समीक्षक और सिनेमाप्रेमी इसकी पहली झलक देखेंगे। यह कदम साफ संकेत देता है कि मेकर्स इस बार सिर्फ एक क्राइम-थ्रिलर नहीं, बल्कि एक दमदार सिनेमा अनुभव लेकर आ रहे हैं। कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। प्लेटफ़ॉर्म पर इसकी मौजूदगी इसे एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय दर्शकवर्ग तक पहुंचने में मदद करेगी। सीक्वल के कलाकारों की लिस्ट भी उतनी ही मजबूत है जितनी पहली फिल्म की थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस बार भी कई बड़े और अनुभवी कलाकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *