जयपुर: दो दिवसीय ग्लोबल सोलर एक्सपो–2025 का शुभारंभ – दो साल में राजस्थान ने जोड़ी 19 हजार मेगावाट अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता -ऊर्जा मंत्री

ram

जयपुर। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दो दिवसीय ग्लोबल सोलर एक्सपो–2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप राजस्थान आज अक्षय एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता बढ़कर 35,357 मेगावाट तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीते लगभग दो वर्षों में इस क्षमता में करीब 19 हजार मेगावाट की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2070 तक देश को नेट-जीरो के लक्ष्य की दिशा में राजस्थान पूर्ण प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रहा है। श्री नागर ने कहा कि पीएम कुसुम योजना ने किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनाया है। प्रदेश में इस योजना के तहत लगभग 2400 मेगावाट क्षमता के विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं, जिससे किसानों को दिन में भी कृषि कार्यों हेतु सस्ती एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप वर्ष 2030 तक देश में 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता विकसित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इसी दिशा में राज्य सरकार पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत–2047 के संकल्प को साकार करने में ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज कोई भी क्षेत्र ऊर्जा के बिना प्रगति नहीं कर सकता, ऐसे में ऊर्जा अवसंरचना का विकास बहुआयामी विकास का आधार है। पश्चिमी राजस्थान का विशाल भूभाग राज्य को सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए प्राकृतिक रूप से अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करता है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि अधिक से अधिक निवेशक प्रदेश की प्रगति में सहभागी बन सकें। प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग श्री अजिताभ शर्मा ने कहा कि कुसुम योजना के कम्पोनेंट–ए में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है, जबकि कम्पोनेंट–सी में गुजरात और महाराष्ट्र के बाद तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा की असीमित संभावनाओं को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों का उद्देश्य नवीन नीतियों एवं नवाचार के माध्यम से प्रदेश में सौर उत्पादन के साथ–साथ भंडारण क्षमता का भी विकास करना है। श्री नागर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न सोलर कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे नवीन एवं अत्याधुनिक सौर उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (RRECL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री रोहित गुप्ता, EQ इंटरनेशनल के सीईओ श्री आनंद गुप्ता, सौर ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आगंतुक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि EQ इंटरनेशनल एवं C2Z – Solar & DeCarbonisation Market Place द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय एक्सपो में 10 हजार से अधिक आगंतुक, 100 से अधिक प्रदर्शक, 75 से अधिक वक्ता तथा देश के टॉप 100 सोलर अचीवर्स भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी के पहले दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा पीएम कुसुम योजना एवं सौर ऊर्जा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *