कोटपूतली-बहरोड़। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) डॉ. आर. रवि बाबू ने नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित ‘श्री अन्न मार्ट’ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम कोटपूतली-बहरोड़ दीपक जाखड़ तथा युवा जागृति संस्थान के सीईओ डॉ. गोकुलचंद सैनी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डॉ. रवि बाबू ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों—मिलेट्स बिस्किट, गोधन उत्पाद, अचार, पापड़, वर्मी कम्पोस्ट, नेचुरल हनी, हर्बल गुलाल और सजावटी सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार इन उत्पादों की गुणवत्ता, पैकिंग और नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं का कौशल और मेहनत इन उत्पादों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने महिलाओं के बनाए उत्पादों को ओएनडी (OND) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन जोड़े जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग से इन उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बाजार उपलब्ध होगा और महिलाओं को उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिलेगा।
डॉ. रवि बाबू ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त मंच मिला है, जिसके चलते उनके उत्पादों की मांग और बिक्री निरंतर बढ़ रही है।
निरीक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्याएं, संस्थान का स्टाफ और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोटपूतली-बहरोड़ : नाबार्ड के सीजीएम डॉ. आर. रवि बाबू ने ग्रामीण मार्ट का किया निरीक्षण
ram


