जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के पर्यटन विकास में सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। पर्यटन क्षे़त्रों तक पर्यटकों की सुगम एव तीव्र पॅहुच के लिए अच्छी सड़के सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए पीडब्ल्यूडी पर्यटन क्षेत्रों तक सुगम पँहुच सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के साथ काम करें। अच्छी कनेक्टिविटी से प्रदेश के आर्थिक विकास को नयी गति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को शासन सचिवालय मे आयोजित पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में चल रही एनएचएआई,एनएच, राजस्थान स्टेट हाईवे ऑथोरिटी, आरएसआरडीसी, सीआरआईएफ व अन्य सड़क परियोजनाओं की प्रगति की बिंदु वार समीक्षा की। उन्होंने बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने एवं विभिन्न कारणों से लम्बित परियोजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों से समन्वय कर उन्हें शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। पीएमआईएस से विभाग के हर प्रोजेक्ट की रियल टाईम निगरानी होगी-
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी व राज्यमंत्री मंजु बाघमार ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इनफोरमेशन सिस्टम का लोकार्पण किया। इस ओपन सोर्स एप्लिकेशन से विभाग के सभी प्रोजेक्ट ट्रैक होगें। प्रोजेक्ट की वित्तिय एवं भौतिक प्रगति की रियल टाईम मॉनिटरिंग के साथ गुणवत्ता संबंधी मामलों और प्रोजेक्ट में आने वाली बाधाओं को भी ट्रैक किया जा सकता है। पीएमआईएस को राजस्थान स्टेट डेटा सेंटर पर गो-ऑन किया जा चुका है। इस सिस्टम को इस तरीके से विकसित किया गया है कि ब्लॉक, जिला, संभाग, विधानसभा, लोकसभावार प्रदेश में चल रही परियोजनाओं को सिंगल क्लिक के साथ मॉनिटर किया जा सकता है। इसके माध्यम से प्रदेश की डीएलपी सड़कों की गारंटी अवधी की जानकारी आसानी से देखी जा सकती है। यह सिस्टम विभाग के लिए अरनेस्ट एण्ड यंग (ईवाई) कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव डीआर मेघवाल, अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता टीसी गुप्ता सहित आलाधिकारी उपस्थित रहे।

जयपुर : प्रदेश के पर्यटन विकास में पीडब्ल्यूडी की भूमिका महत्वपूर्ण है : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
ram


