बारां : सौ फीसदी उपलब्धि हासिल करने वाले बीएलओ सम्मानित

ram

बारां। जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को दो बीएलओ को राज्य स्तरीय व 13 बीएलओ को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मिनी सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसआईआर के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र बारां-अटरू विधानसभा के भाग संख्या 258 के बीएलओ प्रेम बिहारी नागर पंचायत शिक्षक राउमावि हाथीदिलोद व भाग संख्या 279 के बीएलओ महेंद्र कुमार शर्मा पंचायत शिक्षक पीएम राउमावि कवाई को प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं 23 नवंबर 2025 को सायं 6 बजे तक गणना प्रपत्रों का शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन करने वाले किशनगंज की भाग संख्या 72 के बीएलओ अर्जुन सिंह सोलंकी अध्यापक राप्रावि खैरूना, भाग संख्या 132 के बीएलओ अशोक नागर अध्यापक राउप्रावि खेड़ली, बारां-अटरू की भाग संख्या 6 के बीएलओ ललित कुमार मीणा अध्यापक मंगारावि नलका, भाग संख्या 85 के बीएलओ महेश कुमार शर्मा अध्यापक राउमावि फूंसरा, भाग संख्या 88 के बीएलओ माणक चन्द मारन अध्यापक राउप्रावि उम्मेदगंज, भाग संख्या 130 के बीएलओ रामेश्वर नागर अध्यापक राउप्रावि उम्मेदगंज, भाग संख्या 148 के बीएलओ बृजमोहन कर्ण वरिष्ठ शिक्षाकर्मी राउप्रावि आमली, भाग संख्या 154 के बीएलओ जगदीश प्रसाद सुमन प्रबोधक राप्रावि खेड़ली डबका, भाग संख्या 189 के बीएलओ राजभंवर सिंह अध्यापक राउप्रावि चैनपुरिया, भाग संख्या 246 के बीएलओ मुरारीलाल अध्यापक राउप्रावि करजूना, भाग संख्या 257 के बीएलओ मोरसिंह बंजारा प्रबोधक राउप्रावि देवपुरिया, छबड़ा की भाग संख्या 4 के बीएलओ शिवराज मीणा अध्यापक राप्रावि गडारी, भाग संख्या 243 के बीएलओ हंसराज नागर अध्यापक राप्रावि इब्राहीमपुर को जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जनागल ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ ने अपने विशिष्ट तकनिकी व कार्यक्षमता से यह उपलब्धि अर्जित की है। यह सभी बीएलओ अन्य बीएलओ को सहयोग व मार्गदर्शन कर उन्हें भी कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित के इस कार्यक्रम में बीएलओ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी बीएलओ को पूर्ण सक्रियता के साथ एसआईआर के कार्य को पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 77 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र के साथ मतदाताओं को किसी तरह का दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें प्राथमिकता के साथ यह प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत ज्यादातर मतदाताओं तक प्रपत्र पहंुचाए जा चुके हैं जिन्हें भरवाकर संग्रहण करने का कार्य पूरी तेजी के साथ किया जा रहा है। मतदाताओं को यह प्रपत्र स्वयं ऑनलाइन भरने की सुविधा भी प्रदान की गई है। अब तक मृत्यु, स्थाई पलायन व अनुपस्थित आदि कारणों के अन्तर्गत 19 हजार 194 मतदाता चिन्ह्ति किए गए है।
एसआईआर प्रक्रिया (विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम)
पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किया गया है। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 दिसंबर तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा। इसके पश्चात 9 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ली जाएगी। जबकि 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
बीएलओ, वालंटियर एवं हेल्पडेस्क
जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने कहा कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बीएलओ द्वारा अपनी दैनिक प्रगति का अभिलेखन किया जा रहा है। गणना प्रपत्र भरने में सहायता के लिए मतदाताओं विशेष रूप से बीमार, दिव्यांग, असहाय और अन्य कमजोर समूहों की सहायता के लिए वालंटियर को नियोजित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय आदि में हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *