चित्तौड़गढ़। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर-2026) के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से जारी है। जिले में शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ की संख्या भी बढ़ रही हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में 96 से अधिक बूथों पर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। कई ग्राम पंचायत भी अब पूरी डिजिटाईजेशन होने के करीब है। जिले के 23 प्रतिशत से अधिक बूथों यानि 342 बूथों पर 90 से 99 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 11 लाख से अधिक गणना प्रपत्र ईसीआई नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। करीब 3 लाख फार्म और अपलोड़ होने बाकी है जिसको भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। जिले की पाँचों विधानसभा में 75 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का काम पुरा हो चुका है। निम्बाहेडा विधानसभा में कुल मतदाताओं में से 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के गणना पत्र जाँच करने के बाद अपलोड हो चुके है। इसी क्रम में कपासन 79 प्रतिशत, बेगूं 78 प्रतिशत, बडीसादडी 78 प्रतिशत और चित्तौड़गढ़ 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां आवश्यकता हो, बीएलओ को अतिरिक्त संसाधन, डिजिटल उपकरण एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध करवाया जाए ताकि डिजिटाइजेशन की गति और तीव्र की जा सके।
जिला परिषद् के सीईओ विनय पाठक ने बड़ी सादड़ी क्षेत्र के कम डिजिटाइजेशन वाले बूथों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट और कारणों की समीक्षा की। इधर पांचों विधानसभा के ईआरओ भी फील्ड में रहे। जिन बीएलओ का कार्य शत प्रतिशत हो चुका है वे कम प्रगति वाले बीएलओ का अतिरिक्त सहयोग कर रहे हैं।
मतदाता स्वयं देख सकता है गणना पत्र की स्थिति
निर्वाचन आयोग की नई सुविधा के अनुसार गणना पत्र बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है या नही का स्टेटस मतदाता अब स्वयं भी देख सकता है। इसके लिए मतदाता को voters.eci.gov.in पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करके Fill Enumeration वाले विकल्प पर जाना है। वहां राज्य का चयन करने के बाद वोटर आई क्रमांक डालना है। यदि आपका गणना पत्र बीएलओ द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया होगा तो लिख होगा की आपका फार्म सबमिट हो गया है, नहीं हुआ होगा जो बीएलओ से सम्पर्क करने का मैसेज प्रदर्शित होगा।



