विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम : श्रेष्ठ कार्य करने वाले 58 बीएलओ को किया सम्मानित

ram

गंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गंगानगर जिले में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिले की 6 विधानसभाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 58 बीएलओ को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन बीएलओ ने बहुत अच्छा कार्य किया है, उनका आज सम्मान किया जा रहा है। ये सभी बधाई के पात्र है। इनका यह उत्तरदायित्व बनता है कि वे आगे 10-10 बीएलओ को मोटिवेट करें तथा आप लोगों ने जिस प्रकार से कार्य पूर्ण किया है, उसी अनुसार कार्य पूर्ण करने में अन्य बीएलओ की मदद करे। उन्होंने कहा कि मैपिंग का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनको सूची से हटाने, जो स्थाई रूप से निवास स्थान छोड़ कर चले गये हैं, मतदाता सूची का कार्य पूर्ण किया जाना है। अस्थाई रूप से अन्यत्र चले गये ऐसे परिवारों में भी कम से कम तीन बार विजिट करनी होगी।
डॉ. मंजू ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारम्भ किये गये एसआईआर के कार्य में जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव ंबीएलओ गंभीरतापूर्वक इस कार्य को पूरा कर रहे हैं, इसी की बदौलत आज गंगानगर जिला विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने जिले के समस्त बीएलओ से आह्वान किया है कि जिस बीएलओ के क्षेत्र में मतदाता सूचियों से संबंधित जो कार्य शेष रह गया है, उसे आगामी दिवसों में पूरा किया जाये। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हैं, जिससे इस कार्य को ओर गति मिलती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि जिले में एसआईआर के तहत उल्लेखनीय कार्य जारी है। जिले के समस्त ईआरओ और उनकी टीम द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पादित किया जा रहा है। पुरूषों के साथ-साथ महिला बीएलओ भी गंभीरतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।
उन्होंने जिले के समस्त बीएलओ को एसआईआर के तहत उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ईएफ वितरण के पश्चात उनका शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया जाये। समस्त ईआरओ अपने अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा किये जा रहे एसआईआर कार्य की नियमित रूप से समीक्षा करें। ऑनलाईन ईएफ के साथ-साथ मैपिंग कार्य भी पूर्ण संवेदनशीलता के साथ किया जाये। मतदाताओं को एसआईआर की उपयोगिता के साथ-साथ महत्ता भी बतलाई जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि ईएफ वितरण के पश्चात डिजिटाइजेशन, ऑनलाईन ईएफ भरने के कार्य में तेजी लाई जाये। अधिक से अधिक मतदाताओं को इसके लिये जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि अच्छे कार्य करने वाले कार्मिकों को सदैव सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार, सीईओ जिला परिषद गिरधर सहित अन्य अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *