टोंक। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के लिये गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 25 नवम्बर तक 15 बीएलओ ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया। जिसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक हुक्मीचन्द रोहनानियां ने बधाई दी हैं। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर विमल कुमार भी मौजूद रहें। साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक ने विधानसभा क्षेत्र टोंक के मतदाताओं से अपील की है कि हर योग्य मतदाता अपनी एक नवीनतम रंगीन फोटो एंव आवश्यक सूचनाओं के साथ भरा हुआ परिगणना प्रपत्र अपने बीएलओ को शीघ्र उपलब्ध करवायें। जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सकें, सभी मतदाता, मतदाता सूची को अद्यतन करवानें में अपना सहयोग प्रदान करे।
एसआईआर-2026 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को एडीएम ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सौंकरिया ने मंगलवार को एसआईआर 2026 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सौंकरिया ने बताया कि बीएलओ बाबूलाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवली-उनियारा भाग संख्या 146, सुरेश कुमार शर्मा विधानसभा क्षेत्र मालपुरा भाग संख्या 76, रामदयाल जाट मालपुरा भाग संख्या 77, परशराम जाट मालपुरा भाग संख्या 122, देवलाल गुर्जर विधानसभा क्षेत्र निवाई भाग संख्या 266 ने उल्लेखनीय कार्य कर जिम्मेदारी के साथ अपने परिवेश के लोगों को एसआईआर 2026 के दौरान आवश्यक रुप से गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने अन्य बीएलओ को भी प्रभावी रणनीति से गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन कार्य को पूर्ण करने में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।



