जयपुर: संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक— प्रदेश सरकार जन कल्याण और सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध–श्री पटेल

ram

जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र लूणी के राजस्व विभाग, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण और सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को जोधपुर में पंचायत समिति लूणी के सभागार में आयोजित हुई। श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन कल्याण और सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा विकास कार्यों और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। संसदीय कार्य मंत्री ने पंचायत समिति लूणी के लिए लूणी कस्बे में वैकल्पिक समिति भवन के स्थान का चयन करने, नव सृजित ग्राम पंचायतों के भवन के लिए भूमि आवंटन के स्थान के चिह्नित करने और चुनाव पश्चात अस्थाई रूप ग्राम पंचायत के संचालन के लिए वैकल्पिक भवन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा भवन विहीन ग्राम पंचायत और ऐसी ग्राम पंचायत जिनके भवन का लोकार्पण शेष है उनकी शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। श्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ एवं बीएलए आपसी समन्वय से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूरी गंभीरता के साथ संपादित करें। उन्होंने कहा ऐसी डामर सड़कें जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं उन्हें राजस्व रिकॉर्ड में गैर मुमकिन रास्ते के रूप में दर्ज करें। उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार और ट्रैफिक भार के अनुरूप एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा एवं अन्य राजकीय उपयोग के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जेडीए आवंटन के पश्चात भूमि का चिन्हीकरण कर संबंधित विभाग को सुपुर्द करें। संसदीय कार्य मंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए तय समयावधि और बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों का निर्माण चरणबद्ध रूप से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा 5 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों में अटल प्रगति पथ जैसी आधुनिक सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *