बारां। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ डीजे पर देशभक्ति गीतों की धुन के बीच तिरंगा लहराते हुए यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली गई।
माय भारत केंद्र के संयोजन में श्रीराम स्टेडियम से जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभांरभ किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने सभी सम्भागियों को स्वदेशी का संकल्प व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लोकगीत पर कंजर बालाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इस दौरान उपजिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी विश्वजीत सिंह, बारां नागरिक सहकारी बैंक के चैयरमेन हरगोंिवंद जैन, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, पूर्व चैयरमेन यंशभानु जैन व रामस्वरूप यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे। माय भारत केंद्र के जिलाधिकारी कुमार मधुकर ने सभी का स्वागत किया। संचालन सुनील शर्मा ने किया।
पदयात्रा श्रीराम स्टेडियम से प्रारम्भ होकर प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड होते हुए जिला चिकित्सालय स्थित शहीद राजमल मीणा पार्क पहुंच कर समाप्त हुई जहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया। पदयात्रा का मार्ग में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

बारां : यूनिटी मार्च में छलका राष्ट्रीय एकता का जज्बा
ram


