चूरू : उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को

ram

चूरू। उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार, 23 नवम्बर, 2025 को जिलेभर में 1494 बूथों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए बूथ बनाए गए हैं। जिले में 3 लाख 24 हजार 789 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि भारत के पड़ोसी देशों अफगानिस्तान व पाकिस्तान के अतिरिक्त समस्त विश्व सें पोलियो के वायरस का लगभग उन्मूलन हो चुका है। भारत में वर्ष 2014 में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है तथा गत वर्षों से पोलियो रोग का एक भी रोगी नहीं पाया गया है। भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिये 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ बूथ पर लाकर दवा पिलाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला एवं खण्ड स्तर पर चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग सहित अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों एवं घुमन्तु जातियों के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जाए।

आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी तथा दूसरे व तीसरे दिन स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। अभियान के तहत घुमंतू जातियों विशेष तौर पर गाडिय़ा लौहारों, पत्थरों का कार्य करने वालों, गृह निर्माण व ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे तथा सभी बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने में सहयोग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *