जगदलपुर। सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। देश के सबसे चर्चित और खतरनाक नक्सली नेताओं में शामिल हिड़मा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर चली मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर हुए हैं, जिनमें हिड़मा और उसकी पत्नी भी शामिल बताए जा रहे हैं। हिड़मा की एक तस्वीर भी सामने आई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। सुकमा में दूसरी मुठभेड़—18 नवंबर की सुबह से जारी फायरिंग
पहली कार्रवाई के साथ ही सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ भी चल रही है।18 नवंबर की सुबह शुरू हुई इस भिड़ंत में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। सुरक्षा बल इलाके में मौजूद हैं और पूरा क्षेत्र घेरकर कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
सूचना पर निकले थे जवान
पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि एर्राबोर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मूवमेंट कर रहे हैं।जानकारी मिलते ही DRG जवानों की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जैसे ही जवान तैनात इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला।
सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही नुकसान की पूरी तस्वीर साफ होगी।
सुकमा में दो दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई
16 नवंबर 2025 को सुकमा के भेज्जी–चिंतागुफा सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली मारे गए थे।तुमालपाड़ के जंगल में हुई इस कार्रवाई में DRG टीम ने तीनों शव और हथियार बरामद किए थे।
11 नवंबर को बीजापुर में 6 नक्सली ढेर
इससे पहले 11 नवंबर को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे, जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं।ढेर हुए नक्सलियों में मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और कुख्यात नक्सली पापाराव की पत्नी उर्मिला भी थी।हालांकि पापाराव एक बार फिर घने जंगलों का फायदा उठाकर बच निकला।
शव जिला मुख्यालय लाए गए, कुल 27 लाख का इनाम
ऑपरेशन पूरा होने के बाद सभी नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए गए।डीआरजी जवानों ने शवों को जंगल से बाहर निकाला।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर बड़ी सफलता : खूंखार नक्सली हिड़मा ढेर, पत्नी समेत 6 नक्सली मारे गए
ram


