जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार जयपुर जिला प्रशासन द्वारा वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं गतिशीलता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से “सक्षम जयपुर अभियान” संचालित किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बीपी चंदेल ने बताया कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, दामोदरपुरा, बस्सी द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों को पावर व्हील चेयर जयपुर जिला प्रशासन एवं ALIMCO के सहयोग से उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार के निर्देशों की अनुपालना में पावर चेयर वितरण के लिए बस्सी के पंचायत समिति कार्यालय में 18 नवंबर एवं 19 नवंबर को दो दिवसीय चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी, बस्सी को प्रभारी अधिकारी तथा विकास अधिकारी, बस्सी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। श्री बीपी चंदेल ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में निवासरत जरूरतमंद आशार्थियों को चिन्हीकरण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए पाबंद किया जाए, ताकि योग्य दिव्यांगजन चिन्हित होकर पावर व्हील चेयर प्राप्त कर सकें और अभियान का अधिकतम लाभ उठा सकें।
जयपुर: सक्षम जयपुर अभियान के तहत दिव्यांगजनों को मिलेगा पावर व्हील चेयर का संबल – 18 नवंबर एवं 19 नवंबर को होगा चिन्हीकरण शिविर का आयोजन – जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर होगा आयोजन
ram


