छत्तीसगढ़ : नेशनल पार्क जंगलों में बड़ी मुठभेड़, 27 लाख इनामी 6 माओवादी ढेर

ram

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र के घने जंगलों में बड़ी कार्रवाई की है। खुफिया सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 11 नवंबर की सुबह से चली रुक-रुक कर गोलीबारी में 6 कुख्यात माओवादी मारे गए। मारे गए माओवादियों पर कुल 27 लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ कांदुलनार-कचलारम जंगलों में हुई, जो पश्चिम और दक्षिण बस्तर डिवीजन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मारे गए माओवादियों में एक की पहचान डीवीसीएम कन्ना उर्फ बुचन्ना (8 लाख इनामी), मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज के रूप में हुई है। 35 साल का यह माओवादी 42 अपराधों में वांछित था। यह कैंप अटैक, ग्रामीण हत्याएं, आईईडी ब्लास्ट, बस जलाना, डकैती और शिक्षकों की हत्या में शामिल था दूसरे की पहचान डीवीसीएम उर्मिला (8 लाख इनामी), पापाराव की पत्नी, पामेड़ एरिया कमेटी सचिव के रूप में हुई है। पीएलजीए बटालियन की सप्लाई चेन संभालती थी, जो ग्रामीणों को डराकर भर्ती करती थी। तीसरा एसीएम जगत तामो उर्फ मोटू (5 लाख इनामी), मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य था।
इनके अलावा देवे (2 लाख इनामी), पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य; भगत (2 लाख इनामी), मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य; मंगली ओयाम (2 लाख इनामी), महिला पार्टी सदस्य के रूप में हुई है।
माओवादियों के पास से हथियार सामग्री बरामद हुए, जिनमें 2 इंसास राइफल (5 मैगजीन, 68 कारतूस),1 कार्बाइन (3 मैगजीन, 22 कारतूस), .303 राइफल (13 कारतूस), 1 सिंगल शॉट राइफल, 1 12 बोर बंदूक, ग्रेनेड, विस्फोटक शामिल हैं। इसके अलावा रेडियो, माओवादी साहित्य, वर्दी, दवाएं जैसी चीजें मिली हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि 2025 में जिले में 144 माओवादी मारे गए, 499 गिरफ्तार और 560 ने सरेंडर किया। जनवरी 2024 से अब तक 202 मारे गए, 1002 गिरफ्तार हुए और 749 ने सरेंडर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *