जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को शासन सचिवालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए गठित कार्य समितियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले विस्तृत कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन से जुड़ी सभी गतिविधियों के निर्बाध समन्वय और समय पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के बीच भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के स्पष्ट विभाजन पर ज़ोर दिया। पंत ने सभी संबंधित विभागों के बीच सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस आयोजन को यादगार और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रत्येक समिति को मिलकर काम करना होगा।प्रवासी राजस्थानियों का गर्मजोशी से स्वागत करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने कहा, प्रवासी राजस्थानी दिवस एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इसके लिए जयपुर शहर के सौंदर्यकरण का विशेष महत्व है।आयोजन के दौरान आगंतुक प्रतिनिधियों के भ्रमण के लिए पर्यटन स्थलों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब हम अपने प्रवासियों का घर आने पर स्वागत करें तो जयपुर शहर बहुत सुंदर और साफ सुथरा नजर आए। बैठक में आयोजन स्थल की व्यवस्था, आतिथ्य, भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी चर्चा हुई, ताकि आयोजन का हर पहलू राजस्थान की समृद्ध विरासत और जीवंत भावना को प्रतिबिंबित करे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रवि कुमार सुरपुर, जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी, परिवहन सचिव शुचि त्यागी, गृह विभाग के महानिरीक्षक दीपक कुमार, पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो (बीआईपी) आयुक्त सुरेश कुमार ओला, जयपुर नगर निगम आयुक्त गौरव सैनी तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर: मुख्य सचिव ने की प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों की समीक्षा
ram


