जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-5 में श्याम नगर विस्तार में सैटबैक कवर कर बने बेसमेन्ट सहित 3 मंजिला अवैध निर्माण को सील किया गया। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड विजयपुरा रोड पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनी बेसमेन्ट सहित 2 मंजिला तथा ग्राउण्ड सहित 1 मंजिला दो अवैध बिल्डिंगों की पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन-12 में निजी खातेदारी करीब 11 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को पूर्णत: ध्वस्त किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 के में स्थित कालवाड़ रोड निवारू रोड लालचन्दपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और कालवाड़ रोड पर करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जयपुर: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 2 स्थानों पर अवैध बिल्डिंगों को किया सील
ram


