सड़क सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की दी सख्त हिदायत – रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की हर हाल में पालना सुनिश्चित करने के दिये निर्देश – सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरुकता सुनिश्चित करने के हो हर संभव प्रयास – कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की बैठक
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करने को लेकर सजग एवं प्रतिबद्ध है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जयपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी एवं परिणामोन्मुख कार्ययोजना तैयार कर उसका कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में डॉ. सोनी ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उनके पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर मंथन किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सड़क सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलक्टर डॉ. सोनी ने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की जाए तथा जयपुर में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। उन्होंने सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने, सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करने, राजमार्गों पर अवैध कट बंद करवाने, लेन सिस्टम को सख्ती से लागू करने, ट्रैफिक एड पोस्ट के संचालन को प्रभावी बनाने तथा टी-पॉइंट्स पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को मिडियन कट्स बंद करने एवं फ्लाईओवर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुराने और क्षतिग्रस्त साइनेज को बदलकर नए साइनेज लगाने तथा उन पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं लगाने के लिए आमजन से अपील की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर स्पीड लिमिट साइनेज बोर्ड लगाने, ब्लैक स्पॉट्स का निवारण करने और अनधिकृत पार्किंग, बिना रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में ज्वलनशील पदार्थों वाले वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग, रूट उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, टोल नाकों पर नशे में वाहन चलाने वालों की निगरानी तथा बेसहारा पशुओं को रेडियम पट्टी लगाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्रीमती राशि डोगरा डूडी, पुलिस आयुक्त (यातायात) श्री सुमित महरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री युगांतर शर्मा सहित पुलिस, यातायात, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।



