जयपुर: सरदार@150 अभियान में चूरू में निकाला एकता मार्च

ram

जयपुर। सरदार@150 अभियान के अन्तर्गत सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय एकता मार्च निकाला गया जिसमें जिला कलक्टर श्री अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिस व होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, एनएसएस के वॉलंटियर्स ने भाग लिया। एकता मार्च इंद्रमणि पार्क से गढ़ चौराहा, मंडी चौराहा, सुभाष चौक होते हुए बागला मैदान पहुंचा। शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर एकता मार्च का स्वागत किया। इस अवसर पर इंद्रमणि पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य समारोह में संबोधित करते हुए कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर अपने नागरिक दायित्वों को समझकर देश को स्वच्छ, आत्मनिर्भर, सशक्त व विकसित बनाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखें और देश के लिए अपना सम्पूर्ण योग दें। पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव ने देश की आजादी में अमर शहीदों के बलिदानों का स्मरण करते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया जिसे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा मोबाइल व नशे की लत से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। युवा साइबर अपराध के बारे में जागरूक रहे तथा खेल-कूद और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं। इस दौरान प्रगुन्न शर्मा, गुंजन जांगिड़, नव्या सोनी व अन्य ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों ने नीरज जांगिड़, अनिल प्रजापत, जयपाल सिंह, इरशाद भाटी, अंकुर यादव, महेश सैनी, रजत आदि को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *