जयपुर। राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, राज्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) एवं निदेशालय महिला अधिकारिता मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया। निदेशक, आईसीडीएस वासुदेव मालावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक भूमिका के सम्मान में नागरिकों में देशभक्ति, एकता व आत्मनिर्भरता की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से दिनांक 07 से 15 नवम्बर 2025 तक राज्यध्जिलाध्ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यकमों के आयोजन की श्रृंखला में आईसीडीएस मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। निदेशक मालावत ने बताया कि इसी क्रम में 13 नवम्बर (गुरूवार) के दिन राज्य की 63 हजार आंगनबाड़ियों में भी राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का गायन किया जायेगा।
वंदे मातरम् के साथ ही ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ की शपथ-
महिला अधिकारिता आयुक्त नीतू राजेश्वर ने बताया कि महिला अधिकारिता, मुख्यालय पर सोमवार को विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर नुक्कड नाटक का मंचन कर, ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ का संदेश देकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ की शपथ भी दिलाई गई।

जयपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गाया ’वंदे मातरम्’, 13 नवम्बर को 63 हजार आंगनबाड़ियों में भी होगा वंदे मातरम् का गायन, महिला अधिकारिता निदेशालय पर ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ का दिया गया संदेश
ram


