जयपुर। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग में “वन्दे मातरम्@150” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक श्री एम. डी मीना ने राष्ट्रगीत के देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के अनुपम योगदान को रेखांकित किया। वन्दे मातरम्@150 कार्यक्रम के साथ निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वदेशी संकल्प दिलाया गया। उन्होंने इस दौरान उपस्थितजन को दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाने, गांव, किसान तथा कारीगरों का समर्थन कर स्थानीय उद्योगों को बढावा देने का संकल्प दिलाया। साथ ही पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का उपयोग करने, पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति अनुकूल उत्पादो का प्रयोग करने और देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आरएमएफडीसीसी की एमडी श्रीमती रजनी सी सिंह, उपनिदेशक श्री जावेद अली, मुख्य लेखाधिकारी श्री मुन्ना लाल टोड़ीवाल, सहायक निदेशक श्री सुशील कुमार सहित निदेशालय,अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान मदरसा बोर्ड और आरएमएफडीसीसी के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जयपुर: निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग में हुआ वन्दे मातरम् @150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का संयुक्त आयोजन, अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा और भारतीय भाषाओं को उपयोग करने का संकल्प
ram


