जयपुर। माइंस विभाग की जयपुर टीम ने नीम का थाना और खेतड़ी क्षेत्र में देर रात अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपर जब्त किये हैं। विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से क्षेत्र से बाहर के अधिकारियों की टीम गठित कर अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर श्री एनएस शक्तावत और विजिलेंस श्री प्रताप मीणा के नेतृत्व में आधीरात को इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। क्षेत्र में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन और के अवैध खनन को भी जांच के दायरें में लिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन गतिविधियांे को लेकर गंभीर है और समीक्षा बैठकों के दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश देते रहे हैं। प्रमुख सचिव माइंस श्री टी. रविकान्त ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ समय समय पर अन्य स्थानों के अधिकारियों की टीम बनाकर औचक कार्रवाई की आवश्यकता प्रतिपादित करते रहे हैं। इन क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों की शिकायतों को देखते हुए विभाग द्वारा औचक कार्रवाई की गई है। निदेशक माइंस श्री महावीर प्रसाद मीणा द्वारा औचक निरीक्षण के लिए अलग अलग दलों का गठन किया गया है। अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर श्री एनएस शक्तावत और विजिलेंस श्री प्रताप मीणा ने बताया कि दल द्वारा झुन्झुनू के खेतड़ी और नीम का थाना क्षेत्र में आधी रात को पेट्रोलिंग के दौरान नीम का थाना के रेला में मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपरों को जब्त किया और जब्त वाहनों को मय खनिज के पावटा थाने को सुपुर्द किया। टीम द्वारा नीम का थाना के ही कालाकोटा में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन और के अवैध खनन संभावनाओं को देखते हुए जांच के दायरें में लिया है। इससे पहले टीम ने खेतड़़ी के मेहरा एरिया, जमालपुरा, ट्योंडा, रामकुवंरपुरा औश्र सिहोद आदि में भी आधीरात को पेट्रोलिंग की। एसएमई जयपुर श्री एनएस शक्तावत और एसएमई विजिलेंस जयपुर की कार्रवाई टीम में खनि अभियंता अलवर श्री मनोज शर्मा, सहायक खनि अभियंता दौसा श्री एलसी मीणा, जयपुर श्री सुभाष डांगी के साथ ही 9 फोरमैन और 21 होमगार्ड को शामिल किया गया।

जयपुर: माइंस विभाग जयपुर टीम द्वारा औचक कार्रवाई करते हुए मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते 13 डंपर जब्त -दो एसएमई, एक एमई, 2 एएमई, 9 फोरमैन, 21 होमगार्ड द्वारा कार्रवाई को दिया गया अंजाम -मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन और का अवैध खनन भी जांच के दायरें में
ram


