पेड्डी फिल्म से जान्हवी कपूर का जबरदस्त लुक हुआ वायरल

ram

मुंबई। हाल ही में ‘पेड्डी’ के निर्माताओं ने फिल्म से ‘अच्चियम्मा’ बनी जान्हवी कपूर का पहला दमदार लुक रिलीज़ किया है, जिसमें वह काफी निडर और बेखौफ़ नज़र आ रही हैं। मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान के संगीत से सजी फिल्म ‘पेड्डी’ का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है और जाह्नवी के ऑपोज़िट हैं साउथ के पावर स्टार राम चरण। गौरतलब है कि इन नए पोस्टर्स में जान्हवी दो बेहद प्रभावशाली अवतारों में दिखाई दे रही हैं, इनमें एक में जहां वह भीड़ के बीच जीप के ऊपर खड़ी होकर कमांड लेती दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरे पोस्टर में वह एक विंटेज माइक्रोफोन के पीछे खड़ी हैं। इन दोनों पोस्टर्स में उनके आत्मविश्वास और शक्ति प्रभाव के साथ उनकी तीखी निगाहों में एक साथ कोमलता और दृढ़ता दोनों दिखाई दे रही है। जान्हवी कपूर की ये झलकियाँ इस बात की ओर इशारा करती हैं कि उनका अच्चियम्मा का यह किरदार भावनात्मक गहराई और जज़्बाती उबाल दोनों से भरपूर है और यह भूमिका उनके करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक साबित होगी। वेंकटा सतीश किलारू और ईशान सक्सेना के वृद्धि सिनेमाज़ और मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 27 मार्च 2026 को पूरे भारत में रिलीज़ होगी। ऐसे में यह कहें तो गलत नहीं होगा कि ए. आर. रहमान के संगीत, बुच्ची बाबू सना के निर्देशन और राम चरण–जान्हवी कपूर की नई जोड़ी, इन तीनों के संगम से बनी ‘फिल्म पेड्डी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *