शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस काे ‘किंग’ का तोहफा

ram

मुंबई। दुनियाभर में 2 नवंबर का दिन शाहरुख खान के नाम लिखा जाता है। इसे अब हर साल ‘एसआरके डे’ के तौर पर मनाया जाता है, और इस बार का जश्न कुछ ज्यादा ही खास रहा। वजह भी उतनी ही खास है, किंग खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी कर दिया, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

पहले से भी ज्यादा दमदार अवतार में नजर आएंगे शाहरुख

फिल्म ‘किंग’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर है, जो स्टाइल, थ्रिल और करिश्मे का नया कॉम्बिनेशन पेश करेगी। सिद्धार्थ आनंद इसे अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बता चुके हैं। फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे किरदार में दिखाई देंगे जिसे देखकर दर्शक कहेंगे, ‘अब ये है असली किंग।’

रिवील वीडियो में शाहरुख खान का सिल्वर बालों वाला, शार्प ईयररिंग्स से सजा और क्लासिक ब्लैक सूट में नजर आने वाला लुक पहले से बिल्कुल अलग है। उनके हाथ में किंग ऑफ हार्ट्स का कार्ड दिखाई देता है, जिसे वह हथियार की तरह थामे हैं, जैसे यह उनके असली टाइटल ‘दिलों के बादशाह’ का प्रतीक हो।

डायलॉग ने फैंस में मचा दी सनसनी

वीडियो में शाहरुख की आवाज गूंजती है, सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम… किंग।” ‘किंग’ का यह टाइटल रिवील सिर्फ एक फिल्म की घोषणा नहीं, बल्कि शाहरुख की शाही पहचान का जश्न है। सिद्धार्थ आनंद ने इसे फैंस के लिए एक जन्मदिन तोहफ़े की तरह पेश किया है, जहां रील और रियल दोनों का किंग, अपने ही नाम से एक नई दास्तान शुरू करने जा रहा है। 2026 में जब ‘किंग’ रिलीज होगी, तब दुनिया देखेगी कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, और असली बादशाह कभी रिटायर नहीं होते, वे बस नया रूप लेकर लौटते हैं, पहले से ज्यादा ख़तरनाक अंदाज़ में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *