जयपुर। संयुक्त राष्ट्र के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं सहायता प्रदान करने हेतु जयपुर में संचालित 24 घंटे टेलीमानस-14416 सेंटर की गतिविधियों का अवलोकन किया एवं हैल्पलाईन सेंटर की सराहना की। संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिनमंडल में शामिल सहायक महासचिव डॉ. फेलिपे पॉलियर और उनकी टीम ने राजस्थान की डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य में नवाचार की सराहना की। साथ ही विभाग द्वारा अपनाए गए पारदर्शी और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव ने बताया कि टेलीमानस हैल्पलाईन पर अब तक 52 हजार से अधिक कॉल्स प्राप्त की गई हैं। यह कार्यक्रम विभिन्न और संवेदनशील जनसमुदायों तक मानसिक स्वास्थ्य सहायता पहुंचा रहा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों ने तकनीकी आधारित पहुंच वाली टेलीमानस सेवा में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने टेलीमानस टीम के साथ बातचीत की और अनुभव साझा किए। टेलीमानस हैल्पलाईन पर आने वाले कॉल्स लिंग एवं आयु के विविध विश्लेषण प्रस्तुत किए गए। मिशन निदेशक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसएम स्वामी और टेलीमानस केंद्र की टीम की डॉ. वंदना एवं डॉ. रितिका उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश में संचालित मानसिक स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा न केवल देशों के बीच ज्ञान आदान-प्रदान को बढ़ावा देती है। बल्कि टेलीमानस को चलाने वाले चिकित्सा विशेषज्ञों, सलाहकारों और प्रशासकों के सामूहिक प्रयासों को भी उजागर करती है। प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे मॉडलों को वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य प्रगति के लिए बेहद आवश्यक बताया और आगे नवाचार बढ़ाने का आह्वान किया।

जयपुर: संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर के टेलीमानस सेंटर को सराहा
ram


