जयपुर: दीपावली पर रोशनी से जगमग शहर- ‘शहरी सेवा शिविर’ से मिली राजस्थान को नई चमक, स्ट्रीट लाइट मरम्मत के कार्य व्यापक स्तर पर हुए, शहरी क्षेत्रों में लगाई जा रही नई स्ट्रीट लाइटें

ram

जयपुर। दीपावली से पहले राजस्थान के शहर रोशनी से जगमगा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आमजन को त्वरित सुविधा उपलब्ध करवाने और नगरीय सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से ‘शहरी सेवा शिविर’ प्रारम्भ किए गए। इन शिविरों ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में एक नई ऊर्जा और चमक भर दी है।

आमजन को मिली राहत, 89 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट प्रकरण निस्तारित
राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में कुल अनुमानित 16 लाख स्ट्रीट लाइटें स्थापित हैं। नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 17 सितम्बर से सेवा शिविर आयोजित किए गए, जिनमें स्ट्रीट लाइट मरम्मत से जुड़े 89 हजार 937 प्रकरण प्राप्त हुए। स्वायत्त शासन विभाग ने तत्परता के साथ सभी प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध रूप से कर दिया।

37 हजार से अधिक नई लाइटें लगाई गई
इसी प्रकार शहरी सेवा शिविर के दौरान 37 हजार 952 नई लाइटें सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त 2 लाख लाइटें लगाने का कार्य एवं निविदा प्रक्रिया प्रगतिरत है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। दीपावली से पहले सड़कों और गलियों में फैली यह नई रोशनी नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर घर, हर गली और हर चौक रोशनी से नहाए, ताकि सुरक्षा, सुविधा और सौंदर्य का संगम हो सके। शहरी सेवा शिविर इस बात का प्रतीक बन गया है कि जब प्रशासन जनता के द्वार पर पहुँचता है, तो विकास की रोशनी हर कोने तक पहुँचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *