नई दिल्ली। भारतीय महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) और विश्व कप आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूरिया से मुलाकात की। यह मुलाकात राजधानी दिल्ली में हुई। श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी भारत के तीन दिवसीय दौरे भारत आई हुई हैं। यह बैठक आगामी पहले महिला नेत्रहीन टी20 विश्व कप 2025 से पहले विशेष महत्व रखती है, जिसे भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से 11 से 23 नवंबर तक आयोजित करेंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सीएबीआई के चेयरमैन और समार्थनम ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. महांतेश जी. किवदसन्नावर, विश्व कप आयोजन समिति की चेयरपर्सन मीना अक्षी लेखी और सीएबीआई के महासचिव शैलेंद्र यादव शामिल थे। श्रीलंका की भारत में उच्चायुक्त महेशिनी कोलोन भी मौजूद रहीं। श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूरिया ने इस अवसर पर कहा, “हमें बहुत खुशी है कि श्रीलंका इस ऐतिहासिक महिला नेत्रहीन टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी कर रहा है। हम शानदार मुकाबलों की उम्मीद कर रहे हैं और सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हैं। नेत्रहीन क्रिकेट एक प्रेरणादायक पहल है और हम इस प्रयास का समर्थन करते हैं।” सीएबीआई चेयरमैन डॉ. महांतेश जी. किवदसन्नावर ने कहा, “श्रीलंका की प्रधानमंत्री से मुलाकात हमारे लिए गर्व का क्षण है। भारत और श्रीलंका का यह संयुक्त प्रयास समावेशिता को बढ़ावा देगा और नेत्रहीन महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।”
विश्व कप कार्यक्रम-
महिला नेत्रहीन टी20 विश्व कप 2025 में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, नेपाल और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले नई दिल्ली, बेंगलुरु और कोलंबो में खेले जाएंगे। सभी टीमें नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली पहुंचेंगी। पाकिस्तान की टीम कोलंबो में अपने मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में 15 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शामिल है। यह विश्व कप सीएबीआई द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो समार्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड का क्रिकेटिंग अंग है। इसका उद्देश्य दिव्यांग महिला खिलाड़ियों के लिए समान अवसर और मंच प्रदान करना है।