नई दिल्ली। वनप्लस ने गुरुवार को ऑक्सीजन ओएस 16 का ऐलान किया है जो एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड कंपन का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का एक सेट शामिल है जो यूजर के व्यवहार के हिसाब से एडजस्ट होता है। कंपनी के अनुसार, Plus Mind फीचर ऑन-स्क्रीन कंटेंट को पहचानकर Mind Space में सेव कर सकता है। OxygenOS 16 में Parallel Processing 2.0 भी शामिल है, जो नेविगेशन और सिस्टम इंटरैक्शन में स्मूद एनिमेशन ऑफर करता है। ये OS अब क्रॉस-इकोसिस्टम कनेक्टिविटी भी लाता है, जिससे वनप्लस डिवाइस ऐपल प्रोडक्ट्स के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। वन प्लस ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन्स के लिए OxygenOS 16 Beta प्रोग्राम की घोषणा की है। कंपन के अनुसार, ये 17 अक्तूबर से शुरू हो गया है। इससे चुनिंदा OnePlus यूजर्स नए फीचर्स को पहले एक्सपीरिएंस कर सकते हैं इससे पहले कि अपडेट सभी डिवाइस पर रोलआउट हो। इसके अलावा, वनप्लस 15 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होगा।
OxygenOS 16 के फीचर्स
वनप्लस के मुताबिक, OxygenOS 16 यूजर्स को कॉम्प्रेहेंसिव कस्टमाइजेशन ऑफर करेगा, जिसमें लॉ स्क्रीन और ऐप ड्रॉअर के लिए फ्लूइड एनिमेशन शामिल हैं। इसमें Flux Themes 2.0 है, जो Motion Photos और वीडियो वॉलपेपरमें डायनामिक पर्सनलाइजेशन देता है। यूजर्स अपने इंटरैक्शन के आधार पर डेप्थ इफेक्ट्स भी एड कर सकते हैं।