धौलपुर। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में देश में स्थित प्रसिद्ध राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल, बेंगलुरु, बेलगांव, अजमेर एवं धौलपुर के मध्य फुटबॉल, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गीय वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गीय चित्रकला प्रतियोगिता का समापन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। पंचकोणीय पेंटागुलर मीट खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल यस मोर सेना मेडल रहे। यस मोर आर्मी चीफ के कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित एवं राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु के पूर्व छात्र रहे। उन्होंने अपने उदबोधन में छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि छात्र अनुशासित जीवन जी कर ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों से सर्वागीण विकास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहे। अपने अंदर खेलकूद की भावना के साथ-साथ देश सेवा का भी पुण्य कर्म कमाना है। उन्होंने कहा कि सेना में अधिकारी बनना है। यही देश की सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी छात्रों को बताया कि खेलकूदों एवं पाठय सहगामी क्रियाओं से छात्र का सर्वागीण विकास होता है। आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्पता एवं भाईचारे जैसे गुणों का समावेश होता है। देश के पांचों मिलिट्री स्कूल आए है, छात्रों में एक दुसरे से जान-पहचान बनाकर हमेशा के लिए यादगार अपने मन में संजोकर रखने का एक सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
पुरस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि कर्नल अरविंद नौटियाल कर्नल ए ई टू उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ले. कर्नल अमित शर्मा ने सभी प्राचार्यों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी टीम हमारे विद्यालय में भेजी, समापन समारोह में सभी पांचो विद्यालयों के प्रशासन अधिकारी, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पांचो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
यह रहा प्रतियोगिताओं का परिणाम
मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर तथा दूसरा स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर तथा द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल रहा। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर तथा द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु रहा। वरिष्ठ वर्गीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर तथा द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल रहा। वहीं कनिष्ठ वर्गीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थापन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर तथा द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगांव रहा। दोनों प्रतियोगिताओं में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर ने प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर रहा। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर कैडेट दीपांशु कुमार झा चायल जबकि द्वितीय स्थान पर कैडेट लक्ष्य प्रताप सिंह अजमेर, वहीं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर कैडेट रिया सिंह बेलगाम एवं द्वितीय स्थान पर कैडेट चौधरी भास्कर धौलपुर रहे। क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल रहे। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्गीय चित्रकला प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु रहा जबकि द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल रहा।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री धौलपुर रहा। द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल ने प्राप्त किया। जबकि चतुर्थ स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु ने हासिल किया और अंतिम पांचवें स्थान पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगांव रहा।
संध्या कालीन बेला में इस शुभ अवसर पर सभी अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था की गई, जिसमें जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान जो कि विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र रविसंधु, डॉक्टर निखिल अग्रवाल, राजीव झा, ब्रिगेडियर राजीव सरीन ए एस एम (रिटायर्ड), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ उपस्थित रहे।

धौलपुर : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों की पंच कोणीय पेंटागुलर मीट प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ आयोजित
ram