सवाई माधोपुर : जिला स्तरीय ऋण वितरण मेले में 423 लाभार्थियों को 8.87 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत

ram

जिला प्रशासन एवं विभिन्न बैंकों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मानटाउन क्लब सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय ऋण वितरण मेले का आयोजन जिला कलक्टर काना राम के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया की उपस्थित में हुआ। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रवन्धक प्रदीप कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बच्चन सिंह मीना, राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल कुमार सोनी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक राहुल गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड पुनीत हरित, आर सेटी निदेशक नीरज गोपालिया सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि “बैंकिंग संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में ऋण योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्रशासन और बैंकों की साझा जिम्मेदारी है।” उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया कि अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराएं ताकि उद्यमिता, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके। मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 8.87 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए, जिनसे 423 लाभार्थी लाभान्वित हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 86 लाभार्थियों को 2.04 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 174 लाभार्थियों को 2.26 करोड़ रुपये, राजस्थान ग्रामीण बैंक ने 35 लाभार्थियों को 1 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक ने 20 लाभार्थियों को 1 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5 लाभार्थियों को 1.03 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह, पीएम सूर्य घर, एआईएफ आदि योजनाओं के तहत ज्योति स्वयं सहायता समूह और उजाला स्वयं सहायता समूह को 6-6 लाख रूपये, बाबूलाल मीणा को 85 लाख रूपये, प्रसन्ना देवी को 10 लाख रूपये, सुरेंद्र मीणा को 50 हजार रूपये, सुरेशचंद्र मीणा, विक्की हरिजन और कमलेश योगी को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत 15-15 हजार रूपये तथा आराधना महावर को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर रेनु बाई मीना को बीआरयूपीवाई योजान्तर्गत यूको बैंक से 8.50 लाख रूपये एवं मुकेश मीना को 7.50 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। वहीं यूबीआई बैंक से रेखराज मीना को 4.50 लाख रूपये, रेखा हरिजन को 2.50 लाख रूपये, रामपति मीना को 5.50 लाख रूपये को ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, अधिकारीगण, लाभार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *