मुंबई। रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक बनी हुई है। दर्शक इस फिल्म को लेकर गजब का उत्साह दिखा रहे हैं। खासकर तब से जब अभिनेता के जन्मदिन 6 जुलाई को इसका पहला लुक टीज़र रिलीज़ किया गया था। टीज़र में दिखाई गई झलक और बैकग्राउंड में बजते गाने ‘ना दे दिल परदेसी नू’ के सुरों ने फैंस के दिलों में जोश भर दिया था।
रणवीर के तीखे लुक और गहरी इमोशनल अंडरटोन ने इस फिल्म को लेकर उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया। अब दिवाली के मौके पर फिल्म के मेकर्स दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज़ देने की तैयारी में हैं, जो ‘धुरंधर’ को फिर से चर्चा के केंद्र में ले आएगा।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि मेकर्स इस दिवाली को यादगार बनाने वाले हैं। उन्होंने कहा, “‘जोगी’, यानी ‘ना दे दिल परदेसी नू’का एक नया वर्जन 15 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। इसका मकसद फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह फिर से चरम पर पहुंचाना और प्रमोशनल मोमेंटम को मजबूत करना है।” बताया जा रहा है कि इस वर्जन में रणवीर का अब तक का सबसे रॉ और इमोशनल रूप दिखाया जाएगा।
आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें एक्शन, इमोशन और पॉलिटिकल इंट्रीग का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। रणवीर सिंह के अलावा इस मेगा-प्रोजेक्ट में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म में हर किरदार की अपनी अलग परतें हैं, जो कहानी को गहराई और रहस्य से भर देती हैं।
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म न सिर्फ रणवीर के करियर की एक माइलस्टोन साबित होगी, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक नया बेंचमार्क सेट करेगी। दिवाली पर आने वाला नया गाना दर्शकों के लिए एक इमोशनल कनेक्ट बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है और जैसा कि सूत्रों का कहना है, “ये तो बस शुरुआत है, असली तूफान तो रिलीज़ के वक्त आएगा।”