फलोदी में विजयदशमी उत्सव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न

ram

फलोदी। विजयदशमी के पावन अवसर पर फलोदी की सरदारपूरा, नदी पार एवं लटियालपुरा बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उत्साहपूर्ण पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। चारों बस्तियों में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश और अनुशासनबद्ध पंक्तियों में भगवा ध्वज के साथ “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम्” के उद्घोष के बीच पथ संचलन किया। माताएँ एवं बहिनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और रंगोलियों द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में सरदारपूरा बस्ती में मुख्य अतिथि जगदीश सोनी व मुख्य वक्ता दिलीप सिंह राजपुरोहित, लटियालपुरा में खीवराज गुचिया, जयप्रकाश गुचिया एवं उदाराम, तथा नदी पार में भगवतीलाल शर्मा, नगर संघचालक सोलंकी और नानक जानी मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष की पृष्ठभूमि में ‘पंच परिवर्तन’ के माध्यम से समाज के सर्वांगीण उत्थान पर प्रकाश डाला। संघ जीवन, अनुशासन, सेवा, स्वदेशी, संस्कार और संघटन जैसे मूल तत्वों की व्याख्या करते हुए बताया गया कि संघ का उद्देश्य मां भारती को परम वैभव पर प्रतिष्ठित करना है। शंखनाद, घोष और पुष्पवर्षा के बीच यह आयोजन राष्ट्र जागरण एवं एकात्म भाव का प्रतीक बनकर तीनों बस्तियों में नव चेतना का संचार करने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *