बाड़मेर l कृषि विज्ञान केंद्र (श्योर) दांता, बाड़मेर द्वारा संचालित हस्तशिल्प विकास परियोजना के अंतर्गत गॉवो मे चल रहे स्वयं सहायता समूहों की महिला कृषकों ने अटारी(कृषि प्रोधोगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान) एवं काजरी की गतिविधि को विस्तार से समझा एवं भ्रमण किया l इस दौरान जोधपुर में आयोजित पीएम धन धान्य कृषि योजना के लांन्चिंग के सीधे प्रसारण कार्यक्रम मे भी भाग लिया l प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा सीधा प्रसारण कर दिल्ली से रिमोट बटन दबा कर योजना की शुरुआत की l इस दौरान 42000 हजार करोड़ की योजना की शुरुआत की l कार्यक्रम मे अटारी के निदेशक जे पी मिश्र ने संस्थान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कृषि क्षेत्र की समस्त योजनाओं की जानकारी अपने अपने क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से ले कर लाभ ले सकते हो l कृषि विज्ञान केंद्र बाड़मेर के प्रोजेक्ट एसोसिएट कानाराम प्रजापत के निर्देशन मे बाड़मेर की 15 किसान महिलाओ ने कार्यक्रम मे शिरकत की l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी कुमार ने कहा कि उन्नत किस्मोँ के बीजो का उपयोग करके पैदावार को बढ़ा सकते है l संजय जाखड़ ने प्राकृतिक खेती करने की बात कही l दिलीप गहलोत उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं श्याम सुन्दर शर्मा कृषि वानिकी एवं पशुपालन के बारे मे जानकारी दी l इस दौरान धुड़ी देवी, लक्ष्मी, ममता, पुष्पा, मुमल देवी ने अपने अपने विचार रखे l इस दौरान महिलाओ द्वारा तैयार किये गए हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया जिसकी कला की सभी ने तारीफ की l कार्यक्रम का संचालन डॉ बी एल जांगिड़ ने किया l कानाराम प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम मे 100 से अधिक पुरुष एवं महिला कृषकों ने भाग लिया l महिला कृषकों ने सीखे हुए ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में लागु करने का भी भरोसा दिलाया l

बाड़मेर : महिला कृषको ने किया काजरी एवं अटारी, जोधपुर का भ्रमण
ram