डीडवाना : श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 19 मरीजों का होगा लैंस प्रत्यारोपण

ram

डीडवाना। श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के आर्थिक सौजन्य व शंकरा आई हॉस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दोजराज गणेश मंदिर रोड़ स्थित स्थानीय अग्रसेन भवन में लगातार 38वें नि:शुल्क मोतियाबिंद व नैत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। समिति मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 42 नैत्र मरीजों की आंखों की जाँच कर 19 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया जिसका सोमवार को जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल में डॉ. नेहा द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी ने बताया कि सभी मरीजों का आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा। रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। बाजारी ने बताया कि समिति द्वारा 16 नवम्बर रविवार को लगातार 39वें नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार के तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। समिति के तत्वावधान में कवि सम्मेलन, होली महोत्सव, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, दिव्यांगों को उपकरण, भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी, मंत्री बनवारी मोट, कमल भारुका, अशोक घोड़ावत, लोकेश अग्रवाल, बालमुकुंद बगड़िया, शिविर प्रभारी राकेश कुमार, गिरधारी प्रजापत लाडनूं, खलील अहमद, सम्राट घोड़ावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शिविर में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *