महंगे फेशियल छोड़ो! मुफ्त के दही से घर बैठे पाएं कोरियन जैसी चमकती ग्लास स्किन

ram

नई दिल्ली। अपनी त्वचा को चमकाने के लिए लोग पार्लर से महंगे- महंगे फेशियल करवाते है। स्किन ट्रीटमेंट में काफी पैसा लगता है। आजकल सबको कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने की चाहत है। ऐसे में लोग महंगे-महंगे कोरियन स्किन केयर ब्रांड्स का इस्तेमाल जरुर करते हैं। अब आपको ज्यादा पैसा बर्बाद करने की कोई जरुरत नहीं है। घर मौजूद दही से आप ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे स्किन को ग्लोइंग बनाएं।

सामग्री
– दही का पानी
– चावल
– एलोवेरा जेल
– ग्लिसरीन
– गुलाब जल

नुस्खा बनाने की विधि
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आपको सबसे पहले दही का पानी बनाने का तरीका बताते हैं। इसके लिए आपको दही को धूप में रखना है। इसको आपको 2 से 3 दिन तक धूप में रखना है, जब तक यह पीला पानी दही से अलग न हो जाए, अब इसको छान लें। इस पीले पानी में चावलों को भिगो दें। 2 दिन तक आपको इस पानी में चावल को भिगोकर रखना है। इसके बाद चावल को निकालकर फेंक दें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इसमें 2-2 चम्मच ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाना है। फिर आप इस पानी को चेहरे और पूरे बॉडी पर लगा सकते हैं। इस प्रक्रिया को आप 7 दिन तक लगातार करें। इस बात का ध्यान रखें कि इस पानी को कांच की शीशी में भरकर फ्रिज में रखना है।

इस नुस्खा का इस्तेमाल करने से क्या फायदे मिलते हैं
– दही में लैक्टिक एसिड होते हैं, जो स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं। चेहरे के डेड स्किन, धूल और टैनिंग हट जाती है।
– चावल में स्टार्च और अमीनो एसिड मौजूद होते हैं जो स्किन को ब्राइट और टाइट करने में मदद करता है। ये स्किन से तेल और गंदगी निकालता है। वहीं टैनिंग और झुर्रियां कम हो जाती है।
– एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कि सनबर्न, एक्ने और इरिटेशन कम करने में मदद करता है और त्वचा को मॉइस्चर प्रदान करता है।
– ग्लिसरीन चेहरे की ड्राईनेस को कम करती है। चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से स्किन पर जमी गंदगी और डलनेस को कम करने में मदद मिलती है। यह फाइन लाइन्स और एजिंग को कम करता है।
– गुलाब जल से स्किन रिफ्रेश होती है, लालपन और जलन को कम करने में मदद मिलती है। वहीं, गुलाब जल से स्किन की नमी और पीएच को बैलेंस किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *