नई दिल्ली। भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर शनिवार को अपनी चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। इससे पहले दिन में सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी। इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।” इस दौरे पर अमेरिकी राजदूत गोर के साथ अमेरिका के प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे रिगास भी आए हैं। यहां वह भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजदूत गोर की यात्रा उनके औपचारिक पदभार ग्रहण से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा, “यह एक छोटी यात्रा है। उनका परिचय पत्र बाद में प्रस्तुत किया जाएगा, जो अभी तय नहीं हुआ है।” अमेरिकी राजदूत गोर ने भारत दौरे पर विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा, “विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए सर्जियो गोर से मुलाकात की। उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और उसकी साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी चर्चा की।” विदेश सचिव ने मनोनीत राजदूत गोर को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
ram