जैसलमेर। जिला प्रशासन, जैसलमेर द्वारा परंपरागत आस्था, पर्यावरणीय संतुलन एवं सामुदायिक हितों से जुड़ी ओरण भूमि के संरक्षण एवं अभिलेखीय अंकन के उद्देश्य से निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी, जैसलमेर सक्षम गोयल ने वीर आलाजी मंदिर के पास मौके पर स्थित ओरण भूमि ग्राम कुछड़ी, दिलबर का गाँव एवं श्री सावंगियाँय माता मंदिर ग्राम पूनम नगर में ओरण भूमि का मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रामगढ़, तहसीलदार फतेहगढ़, तहसीलदार जैसलमेर, गिरदावर एवं संबंधित पटवारी सहित राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रही। अधिकारियों ने मौके पर भूमि की सीमाओं, उपयोग एवं वर्तमान अभिलेखीय स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया।

जैसलमेर : ओरण भूमि संरक्षण के लिए किया गया मौका निरीक्षण
ram