डीडवाना। जिला मुख्यालय के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है।इस पहल के तहत प्रत्येक रविवार को चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा एवं स्टाफ के द्वारा अस्पताल के गार्डन व परिसर में श्रमदान किया जा रहा है।इस श्रमदान के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ शहर स्वच्छ अस्पताल अभियान के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अस्पताल के परिसर में जो गार्डन बना हुआ है।उसकी साफ सफाई की जा रही है।साफ सफाई के साथ अस्पताल के गार्डन में जो कचरा फैला हुआ है।उसको एकत्रित कर नष्ट किया जा रहा है।साथ ही कटीली झाड़ियां को काटा जा रहा है।अनूठी पहल के तहत प्रत्येक रविवार को सुबह जल्दी ही यह श्रमदान का कार्य किया जा रहा है।एव साफ सफाई की जा रही है।श्रमदान को लेकर अमरीश माथुर ने बताया की स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान अभियान चलाया गया है।जिसमें सभी चिकित्सकों से बातचीत कर प्रत्येक रविवार को श्रमदान कार्य में योगदान को लेकर चर्चा की गई।जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई।जिस पर प्रत्येक रविवार को यह अभियान चलाया जाता है।अस्पताल के जो भी गार्डन है।उनमें साफ सफाई की जा रही है।जिसमें आज दूसरे रविवार के दिन भी श्रमदान का कार्य किया गया। जिसमे डॉ महेन्द्र सिंह गढ़वाल गणेशा राम चौधरी अमरीश माथुर सरिता चौधरी दिलीप सेन रामावतार बिन्ना रमेश सैनी ओमप्रकाश डारा आदि सभी ने श्रमदान किया।

डीडवाना : जिला अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों सहित नर्सिंग कर्मचारीयो ने किया श्रमदान
ram