पोकरण में गजेन्द्र सिंह शेखावत का जन्मोत्सव बना जनउत्सव, फूलों की वर्षा और लोकगीतों से गूंजा नगर

ram

जोधपुर/पोकरण। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जन्मोत्सव पोकरण में धूमधाम और जनसैलाब के बीच मनाया गया। पूरे नगर में उत्सव का माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार, पुष्प सज्जा और बैनर-पोस्टर लगाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया। पोकरण पहुंचने पर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के बीच सैकड़ों कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने जेसीबी की कतार और फूलों की वर्षा के बीच केंद्रीय मंत्री का अभिवादन किया। मार्ग को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया, जिस पर से होकर मंत्री मंच तक पहुंचे। ख्यातनाम लंगा कलाकार पद्मश्री अनवर खान और उनकी टीम ने पारंपरिक मारवाड़ी लोक गीतों और स्वागत गीतों के साथ माहौल को संगीतमय बना दिया। गीतों और तालियों के बीच “गज्जू बन्ना जिंदाबाद” के नारे गूँजते रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पोकरण पंचायत समिति परिसर स्थित सेन समाज धर्मशाला में नव निर्मित सार्वजनिक सभा कक्ष का लोकार्पण किया। इसके लिए सांसद कोष से साढ़े सात लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका कर्तव्य है और यह कार्य केवल जनआशीर्वाद से ही संभव है। मंच से भावुक होकर शेखावत ने कहा कि जीवन का प्रत्येक क्षण मृत्यु के एक कदम और करीब ले जाता है। जन्मदिन इस बात का अवसर है कि हम सोचें — अब तक हमने क्या पाया और जीवन को कितना सार्थक बनाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रेम को अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की शक्ति केवल नेतृत्व में नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं में निहित है। मेरी यात्रा, मेरी पहचान, मेरा निर्माण — यह सब आप कार्यकर्ताओं के कारण ही संभव हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा पोकरण की धरती से शुरू हुई और तब से अब तक कार्यकर्ताओं का स्नेह और समर्थन उनकी असली पूंजी है। “मैं हमेशा कहता हूं — भाजपा परिवार है, और इस परिवार की आत्मा आप सब कार्यकर्ता हैं।” कार्यक्रम का समापन केंद्रीय मंत्री ने महंत प्रतापपुरी जी और जांबा पीठाधीश्वर भगवान दास जी महाराज से आशीर्वाद लेकर किया। शेखावत ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *