संसदीय कार्य मंत्री ने बोरानाडा में डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय का किया लोकार्पण -ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान – श्री पटेल

ram

जयपुर। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को बोरानाडा में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 45 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित कार्यालय सहायक अभियंता सालावास के भवन का विधिवत लोकार्पण किया। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पश्चिमी राजस्थान ‘सोलर हब’ बन गया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार के महज डेढ साल के कार्यकाल में विद्युत उत्पादन क्षमता में लगभग 5 हजार मेगावाट की वृद्धि हुई है।

हमारा अन्नदाता बन रहा ऊर्जादाता –
श्री पटेल ने कहा कि पीएम कुसुम योजना से हमारा अन्नदाता अब ऊर्जादाता बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा राजस्थान इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी 2024 के अंतर्गत वर्ष 2029-30 तक 1 लाख 25 हजार मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल करेंगे।

माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का हुआ शिलान्यास –
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितम्बर को बांसवाड़ा में 42 हजार करोड़ रुपये के माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र ( क्षमता 2800 मेगावाट) और 13 हजार 183 करोड़ रुपये की नवीकरणीय ऊर्जा जोन के लिए ट्रांसमिशन लाइनों के कार्य का शिलान्यास किया है। साथ ही 14 हजार 445 करोड रुपये की 7 ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है।

आरडीएसएस का कार्य पूर्ण होने पर बिजली की समस्या का होगा स्थाई समाधान –
श्री पटेल ने कहा कि लूणी में निर्बाध एवं समुचित विद्युत आपूर्ति के लिए पाल व फींच में 132 केवी और भांडू कला में 33 केवी जीएसएस की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा निर्माणाधीन जीएसएस एवं आरडीएसएस का कार्य पूर्ण होने पर बिजली की समस्या का स्थाई समाधान होगा। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *