धरियावद। ग्राम पंचायत केशरियावद के नवाघर क्षेत्र में स्थित जाखम दाई मुख्य नहर पिछले दिनों टूट गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल जनप्रतिनिधियों को दी। सूचना मिलते ही विधायक थावरचंद डामोर स्वयं मौके पर पहुंचे और नहर की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय पर नहर की मरम्मत नहीं करवाई गई तो केशरियावद, चारणीया, झाड़ोली, गरड़ा सहित अन्य अधीनस्थ गांवों के किसानों को सिंचाई के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। नहर का टूटना सीधे तौर पर फसलों को नुकसान पहुंचाने वाला है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने तुरंत जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजौरिया को दूरभाष पर अवगत करवाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि विभाग इस मामले में जानबूझकर ढिलाई करता है तो यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा। कलेक्टर महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र ही नहर का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक ने कहा कि – “ग्रामीणों की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करवाना हमारी जिम्मेदारी है। किसानों और क्षेत्रवासियों के हक को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

धरियावद क्षेत्र में जाखम दाई मुख्य नहर टूटी, ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने किया निरीक्षण
ram