पिड़ावा। झालावाड़ जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में नशे के सौदागरों पर पूरे जिले में लगातार कार्यवाही का दौर जारी है। स्थानीय पुलिस ने तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ 7 लख रुपए की अंतर राज्य बाजार मूल्य का अवैध मादक पदार्थ 790 ग्राम इसमें बरामद करने में सफलता हासिल की। इस कार्यवाही में जिला पुलिस स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराध अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन, अवैध मादक पदार्थों के निर्माण संबंधित व अवैध मादक पदार्थों की खपत से संबंधित अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध जिला स्पेशल टीम व जिले के समस्त थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन का प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देशित दिए हुए है। अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन में व सुनील कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिडावा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पिडावा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को गश्त के दौरान बांसखेडी-ढाबलभोज के बीच एक सफेद रंग की कार आरजे 17 सीबी 3208 जिसमें चार व्यक्ति मोहम्मद अनीस उर्फ बंटी, शादाब खान, मोहम्मद मजहर, आरीश खान बैठे हुए मिले। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर कार की तलाशी लेने पर कार से अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल वजन 790 ग्राम बरामद हुआ तथा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की वाणिज्यिक मात्रा में खरीद के लिये रखे 10 लाख रुपये बरामद किये तथा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में काम में ली गयी कार जप्त करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपी मोहम्मद अनीस उर्फ बन्टी पुत्र मोहम्मद शफीक जाति मुसलमान उम्र (38) निवासी कुम्हार मोहल्ला पिडावा, शादाब खान पुत्र शाकिर खान जाति मुसलमान उम्र (27) साल निवासी मुगलपुरा मोहल्ला पिडावा, मोहम्मद मजहर पुत्र मरहूम महफूज खान जाति मुसलमान उम्र (22) निवासी मुगलपुरा मोहल्ला पिडावा, आरीश खान पुत्र अब्दुल अजीज जाति मुसलमान उम्र (19) साल निवासी मुगलपुरा मोहल्ला पिडावा से प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त मादक पदार्थ स्मैक आलोट म.प्र. से खरीदकर लाना व जयपुर देने जाना बताया। आरोपीयो द्वारा इतनी बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की खरीद कर उसकी खपत कहां-कहां की जानी थी तथा उसके साथ तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग सम्मिलित है इस संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के अनुसार वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों से संबंधित अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने की तैयारी करने का षडयंत्र करने पर दण्ड का प्रावधान है। उक्त प्रकरण से पुर्व पुलिस थाना कामखेडा, पुलिस थाना झालरापाटन में 02, पुलिस थाना पिडावा, पुलिस थाना डग व पुलिस थाना कोतवाली झालावाड द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम प्रभारी जिला स्पेशल टीम झालावाड मय जाप्ता सुरेन्द्र गुर्जर हैड कानि, महावीर कानि, चन्द्रशेखर कानि 310, श्यामलाल कानि, जयकिशन कानि, भरतराज कानि, दौलतराम कानि, राजेश कानि, पुलिस थाना पिडावा रामकरण उप निरी. ईंचार्ज थानाधिकारी, निरंजन हैड कानि, सियाराम कानि, नीरज कानि, राहुल कानि, सांवरिया कानि, राजेश कानि व चालक राजेन्द्र कानि की विशेष भुमिका रही।

पिड़ावा : नशे के सौदागरो के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड 60 लाख की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मुल्य का अवैध मादक पदार्थ 790 ग्राम स्मैक बरामद,10 लाख रुपये नकद बरामद
ram